महिला का आरोप कि दो साल तक EE ने किया उसका यौन शोषण
नयी टिहरी : ऊर्जा निगम टिहरी के अधिशाषी अभियंता पर स्वीडन की एक महिला ने शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी टिहरी से की है। एसपीसी ने मामले की जांच की सीओ को सौंपी है।
पुलिस को दी गयी अपनी शिकायती पत्र में स्वीडन की महिला का कहना है कि उसकी मां और बहन हरिद्वार में रहती है। वह भी स्वीडन से वहां आती रहती थी। उनके घर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने को लेकर महिला की मुलाकात 2015 में ऊर्जा निगम दफ्तर सिडकुल में तैनात अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार से हुई, जो वर्तमान में ऊर्जा निगम टिहरी में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। महिला का आरोप है कि हरिद्वार मेंअधिशासी अभियंता ने उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। उसे कई बार कई जगह घुमाने भी ले गया। महिला जब भी अधिशासी अभियंता से शादी करने की बात करती तो वह टालते रहते थे।
कुछ समय बाद महिला को ऊर्जा निगम कार्यालय से पता चला कि अधिशासी अभियंता की पत्नी और तीन बच्चे हरिद्वार में ही रहते हैं। जबकि यह बात अधिशासी अभियंता ने उसे कभी भी नहीं बतायी थी। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व अधिशासी अभियंता ने ऊर्जा निगम दफ्तर नई टिहरी में भी उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी टिहरी से की है। एसएसपी ने सीओ हीरा सिंह रौथाण को मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर,अधिशासी अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि मैं महिला को हरिद्वार से जानता हूं। वह सरकारी काम के लिए ऑफिस में आई थी। उनपर यौन शोषण और मारपीट का जो आरोप लगाया गया है वह निराधार हैं ।