CRIME

पूर्व आइएएस पिता और बेटा दुराचार के मामले में गिरफ्तार

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला पुलिस ने बिहार के चर्चित पूर्व मंत्री की पुत्री के साथ दुराचार के मामले के आरोपी निखिल प्रियदर्शी के साथ उसके पिता पूर्व आइएएस कृष्ण बिहारी को भी गिरफ्तार किया है। चीला के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बी कलोनी पुलिस स्टेशन पटना बिहार में यह मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में बृजेश पांडे, निखिल प्रियदर्शी, मनीष प्रियदर्शी, कृ ष्णबिहारी, संजीत शर्मा को नामजद किया गया था। 23 दिसंबर 2016 का यह मामला बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजेश पांडे पर भी यौनाचार की कोशिश का मामला दर्ज हुआ था। जिस के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। निखिल और बृजेश पांडे पर 10 जनवरी को रेप और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप भी पीडि़त पक्ष द्वारा लगाया गया था। हालांकि, प्रथम रिपोर्ट में बृजेश पांडे का नाम दर्ज नहीं था, लेकिन सीआइडी और एसआइटी ने जब मामले की जांच की थी और फिर पीडि़त ने कोर्ट में बयान दिया गए तो उसके आधार पर सीआइडी ने बृजेश पांडे का नाम भी इस केस में जोड़ दिया था। बृजेश पांडे 2015 में गोविंद गंज सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और वह हार गए थे। इस मामले में डीजीपी पीके ठाकुर के पुत्र का नाम भी सामने आया था, लेकिन बाद में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले थे।

गौरतलब हो कि  मामले में कॉग्रेस के एक नेता व पार्टी के उपाध्यक्ष पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी के कारोबारी बेटे के साथ मिलकर सैक्स रैकेट चलाने का संनसनीखेज आरोप लगा है। ये आरोप कोई और नहीं बल्कि पीड़िता ने लगाया  है जो खुद बिहार के एक राजनेता की पुत्री हैं। बिहार की महागठबंधन में शामिल कॉग्रेस के ये नेता हैं ब्रजेश पांडेय जो पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं। पीड़िता का आरोप है कि ब्रजेश पांडेय और एक पूर्व आईएएस अधिकारी कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा के पुत्र निखिल प्रियदर्शी ने मिलकर उसका यौन शोषण किया।

पीड़िता ने दिसंबर माह में ही इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी लेकिन बिहार पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और वो हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। कारण कि आरोपी रसुकदार जो ठहरे।पीड़ित लड़की न्याय पाने और आरोपियों को उनके करतूत की सजा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीबीआई तक को पत्र लिख चुकी है, लेकिन अभी तक उसे कहीं से कोई मदद नही मिली।

थक हार कर उसने मीडिया का सहारा लिया। पीड़िता का औरोप है आरोपी निखिल प्रियदर्शी एक पूर्व आईएएस का बेटा तो है ही, उसके बहनोई सीबीआई में एसपी है और उसका दोस्त बिहार के डीजीपी का बेटा है इसी कारण से पुलिस उसके गिरेवान पर हाथ धरने से डर रही है।पीड़िता ने रुंआंसे होकर आरोप लगाती है कि उसे न सिर्फ ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया गया, बल्कि उसे प्रताडित भी किया गया है। उसका आरोप है कि ब्रजेश पांडे और निखिल प्रियदर्शी सेक्स रैकेट चलाते हैं। उसमें बिहार के कई रसूखदार नेता और ब्यूरोक्रेट भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी ।

पीड़िता ने बताया कि निखिल प्रियदर्शी से व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए उसकी जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन निखिल उसे ब्रजेश पांडे के पास भेजा। वह उसे उनके बोरिंग रोड एक फ्लैट में ले गया था। वहां कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया। इसके बाद उसको कोई होश नहीं था।

उसने बताया कि उसके नशे में आने के बाद ब्रजेश पांडे ने उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया। उसने इसका बाद विरोध किया, तो निखिल और उसका परिवार उसको बहुत मरता-पिटता था। परिवार के लोग में निखिल के पिता औऱ भाई भी शामिल थे। वे सभी सेक्स रैकेट चलाते है। पीड़िता का आरोप है कि उसने जब थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए आरोपी को ही संरक्षण दिया।

मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया  और फरार हो गए । पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सधन छापामारी अभियान अब चलाना प्रारंभ की है।पूर्व आईएएस अधिकारी कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा का पुत्र निखिल प्रियदर्शी एक ऑटोमोबाइल व्यवसायी भी है और उसपर पहले से टाटा मोटर्स का लोन नहीं चुकता करने के आरोप में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया जा चुका है। लोन चुकता नहीं किए जाने के कारण ब़ाम्बे हाईकोर्ट ने उसके संपत्ति को भी जब्त करने का आदेश पटना पुलिस को दी चुकी है लेकिन बिहार पुलिस है कि कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती कारण कि आरोपी रसुकदार जो ठहरा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »