महाराष्ट्र के राज्यपाल की छवि धूमिल करने के मामले में कई और पोर्टल भी आएंगे कार्रवाई के घेरे में
मुकदमा दर्ज होने और कार्रवाई के डर से कुछ पोर्टलों ने हटा ली तथ्यहीन खबर
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मुकदमा दर्ज होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी
एक पोर्टल ने तो माफी मांगते हुए कहा, झूठे तथ्य वाली खबर ऑटोजेनरेट हो गई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की छवि धूमिल करने वाली झूठी और भ्रामक खबर प्रकाशित करने के मामले में कई पोर्टल कार्रवाई के घेरे में हैं। इस भ्रामक खबर को कुछ और पोर्टल ने भी प्रकाशित किया गया था, लेकिन इन्होने मुंबई में मामला दर्ज होने की खबर के बाद अपने पोर्टल से इस विवादित खबर को हटा लिया है।
मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स स्थित साइबर क्राइम पुलिस थाने में उत्तराखण्ड के एक चर्चित न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि यह चर्चित पोर्टल उत्तराखंड का है और देहरादून से संचालित होने की जानकारी है। इस खबर को प्रकाशित करने वालों में कुछ और चर्चित पोर्टल भी हैं। जिन्होंने इस तथ्यहीन खबर को बिना देखे प्रकाशित भी किया और FIR की खबर के बाद इनमें से कई पोर्टल ने यह खबर हटा भी लिया है और इतना ही नहीं एक पोर्टल ने तो बाकायदा माफी भी मांगी है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया था कि एक मॉडल को महाराष्ट्र से दिल्ली होते हुए देहरादून जाने के लिए विशेष रोड पास दिलाने में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कथित रूप में मदद की, वहीं राजभवन महाराष्ट्र ने इस खबर का संज्ञान होते ही इसका खंडन करते हुए कहा कि यह ख़बर पूरी तरह से गलत होने के साथ ही राज्यपाल की छवि को खराब करने की साजिश है।
A police complaint has been lodged against a news portal with the Cyber Crime Police Station at Bandra Kurla Complex in Mumbai regarding the publication of a defamatory news about Governor Bhagat Singh Koshyari on the internet and its circulation on social media. (3/4)
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) May 14, 2020
महाराष्ट्र के गवर्नर ने ट्वीट किया है कि इंटरनेट पर मानहानि करने वाली खबर प्रकाशित करने और इसको सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में न्यूज पोर्टल के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
The news relates to the alleged facilitation of the travel of a model from Maharashtra to Dehradun enroute Delhi.
The contents of the news are false, fabricated and based on nefarious design with an intent to malign the unblemished image of Hon’ble Governor. (4/4)— Governor of Maharashtra (@maha_governor) May 14, 2020
बताया गया कि इस खबर में एक मॉडल को महाराष्ट्र से वाया दिल्ली होते हुए देहरादून तक ट्रैवल करने की सुविधा देने की बात कही गई है। यह खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और राज्यपाल की बेदाग छवि को खराब करने की नीयत से मनगढ़ंत तरीके से लिखी गई है।
वहीं तथ्यहीन खबर प्रकाशित करने वाले पोर्टल ने इस खबर को हटा लिया है, जिससे साफ होता है कि पोर्टल ने बिना तथ्यों के खबर को प्रकाशित करके सोशल मीडिया पर प्रचारित कर दिया था।
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांचे संदर्भात खोटे व बदनामीकारक वृत्त वेब पोर्टल वर प्रसिद्ध करून समाज माध्यमातून प्रसारित केल्याप्रकरणी आज राज्यपालांचे वतीने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई येथील मुंबई पोलिसांच्या सायबर गुन्हे कक्ष येथे तक्रार नोंदविण्यात आली. (1/4)
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) May 14, 2020