Uttarakhand

उपजाऊ कृषि भूमि उद्योगों को अब नहीं मिलेगी

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में  जल्द ही भूमि नियोजन नीति बनेगी। भूमि की किल्लत के बावजूद तेजी से बढ़ अनाप-शनाप इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही उद्योगों के लिए कृषि भूमि के उपयोग को नियंत्रित किया जाएगा। इनके लिए बंजर और ऊसर भूमि का प्रयोग होगा। वहीं औद्योगिक क्षेत्र पृथक एनक्लेव के रूप में विकसित होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य पुनर्वास प्राधिकरण के बाद सरकार के इस कदम को अहम माना जा रहा है।

विषम भौगोलिक क्षेत्र और 70 फीसद वन से घिरे उत्तराखंड में भूमि की किल्लत का आलम ये है कि सरकार को जरूरी योजनाओं को जमीन पर उतारना भारी पड़ रहा है। विश्वविद्यालयों, विद्यालयों और विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों को नदी-नालों के किनारे की जमीन के इर्द-गिर्द स्थापित करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

वहीं बेहद उपजाऊ कृषि भूमि पर कंक्रीट के जंगल पनप रहे हैं। इस समस्या को शिद्दत से महसूस कर राज्य सरकार ने भूमि संसाधन की नीति तय करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। भविष्य में सरकारी या निजी क्षेत्र को भूमि खरीद की अनुमति इसी नीति के मुताबिक मिलेगी।

इस नीति का अहम पहलू यह भी है कि इसके जरिए औद्योगिक प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जाएगा। नदी, नालों और जल स्रोतों के नजदीक औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित और नियमित इस नीति के बूते किया जा सकेगा।

भूजल स्थिति, पर्यावरण और शहरी व ग्रामीण अवस्थापना सुविधाओं के विकास के मद्देनजर भूमि के अलग-अलग पॉकेट बनेंगे। आवासीय क्षेत्र, बहुमंजिले भवनों, होटलों, ढाबों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों को इस नीति के जरिए निस्तारित किया जाएगा।

इसके लिए विभागों में तालमेल को अंतर्विभागीय सचिव स्तरीय समिति को भी प्रस्तावित किया जा रहा है। भूमि नियोजन नीति में जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के मंतव्यों और सुझावों को तरजीह मिलने जा रही है। भूमि नियोजन नीति में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खासा जोर रहेगा, लेकिन ऐसा उपजाऊ भूमि की कीमत पर कतई नहीं किया जाएगा।

उद्योगों व अन्य प्रयोजनों के लिए कृषि योग्य उपजाऊ भूमि के स्थान पर बंजर या अकृषि भूमि के नियोजन को बढ़ावा दिया जाएगा। गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तराखंड पुनर्वास प्राधिकरण के गठन के बाद भूमि नियोजन नीति की जरूरत को शिद्दत से महसूस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजस्व महकमे के इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »