UTTARAKHAND

4600 ग्रेड पे नहीं मिला नाराज पुलिसकर्मियों के परिजन उठा रहे ये कदम

शासन व पुलिस प्रशासन को आशंका थी कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद 4600 ग्रेड पे का मामला ठंडा पड़ जाएगा, लेकिन मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मियों के स्वजन अब चुनाव में भी हिस्सा लेने लग गए हैं, जिसके चलते पुलिस विभाग के लिए संशय की स्थिति बन गई है।
बीते सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की ओर वकायदा आदेश पत्र जारी किया गया कि पुलिसकर्मियों के स्वजन यदि चुनाव प्रचार में नजर आए तो उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आदेशों के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के स्वजन चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं।
खासकर कुमाऊं क्षेत्र से इंटेलीजेंस विभाग के पास सूचना आ रही है कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के स्वजन चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »