कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत को चुनाव की कमान सौपने पर जताई खुशी
रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उत्तराखण्ड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष एवं प्रीतम सिंह को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने पर विकासखंड जखोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरित किया है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी ने कार्यकर्ताओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में विजय हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया है।
इस दौरान ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, डॉ गोपाल दत्त काला, चैन सिंह पंवार, हरीश पुण्डीर, मधुसूदन सकलानी, राजेंद्र कुंवर, गिरीश नेगी, महेश आदि शामिल थे।