NANITAL

वीरभट्टी पुल पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर लगी आग के बाद धमाके

  • आग के गोलों के साथ बम की तरह फट रहे थे गैस सिलिंडर 

नैनीताल:  नैनीताल – भवाली मोटर मार्ग पर ज्योलीकोट से भवाली के बीच ट्रक के शार्ट सर्किट के चलते वीरभट्टी में आग की चपेट में आ गया। इंडेन गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया । ट्रक में लदे सिलेंडर में विस्फोट  इतने भयानक थे कि इसकी आवाज नैनीताल कलक्ट्रेट तक सुनाई देने लगी।

वहीँ आग लगने की बाद मौक़ा देखते ही चालक और परिचालक ने  दूर भाग कर अपनी जान बचा ली और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।  सूचना मिलते ही भवाली और नैनीताल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू  कोशिश की लेकिन तब तक गैस सिलिंडरों से लदा ट्रक बुरी तरह जल चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर सोमवार दोपहर करीब 11 बजे आग लग गई।  वीरभट्टी पुल पर ट्रक में आग लगते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर दूर भाग निकले। तब तक आग ने विकराल रूप धर लिया था । ट्रक में करीब ढाई सौ सिलेंडर लदे थे। ट्रक में हुए विस्फोट से सारे सिलेंडर फट गए और ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस और फायर सर्विस पहुची और पुलिस ने ट्रक के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक ट्रक सिलिंडरों की आग से बुरी तरह जल चुका था।

एक जानकारी  के अनुसार ट्रक के इंजन के भाग में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जानकारी मिलने पर ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची है। नैनीताल से फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंची है। लेकिन अधिकांश सिलेंडर आग की भेंट चढ़ गए हैं। ट्रक में आईओसी के हल्द्वानी स्थित गोदाम से 250 से अधिक सिलेंडर लदे थे। इनको केएमवीएन के कपकोट गोदाम में पहुंचना था।

केएमवीएन के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि गोदाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आईओसी की है। हालांकि घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। प्रशासन ने फ़िलहाल घटना स्थल के आसपास रहने वालों को सतर्क कर दिया है। घटना स्थल के निकट वीर भट्टी पुल पर इस का असर होने की पूरी संभावना बन रही है। फ़िलहाल मार्ग में यातायात बंद चल रहा है। 

गैस सिलिंडरों की आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटों से अंग्रेजों से समय के बने इस पुल के गार्डर तक आग से पिघल गए। वहीँ एनएच अधिकारियों के अनुसार रुड़की आईआईटी के विशेषज्ञों की जांच के बाद तय होगा कि पुल वाहन के आवागमन के योग्य है या नही। इसके बाद अब ज्योलिकोट भवाली ट्रेफिक वाया भीमताल डाइवर्ट कर दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि ठीक इसी तरह की एक और घटना बीते  दो -तीन महीने पहले ऋषिकेश – रुद्रप्रयाग मार्ग पर खांकरा की पास भी हो चुकी थी।  उस ट्रक पर भी ठीक इसी तरह आग लगी थी और गैस के सिलिंडर बम की तरह फटे थी।  इस घटना से मुख्य मार्ग लगभग चार घंटे बंद रहा था क्योंकि गैस सिलिंडर कुछ कुछ समयअंतराल की बाद स्वतः ही आग के गोले के साथ फट रहे थे। [mom_video type=”youtube” id=”y2qSYkOB0io” width=”600 ” height=”400 “]

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »