POLITICS

‘पुराने जनरल’ ने ‘नए जमाने के हथियार’ से किया फायर

  • विधायक बेटी ने फर्जी ट्वीट करने वाले बीसी खंडूरी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के कथित ट्वीट के बाद उनकी विधायक बेटी ऋतु खंडूरी ने  बी सी खंडूरी के खिलाफ ही नेहरू कॉलोनी थाने में रिपोर्ट लिखवा दी और एसएसपी से जांच की मांग की है। गौरतलब हो कि 19 -20 सितम्बर को राजधानी देहरादून में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखंड प्रवास के तीन दिन बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के कथित ट्वीट को लेकर उत्तराखंड की सियासत में अचानक गर्मी आ गई। जहाँ पार्टी के लोग अपनी सोच के अनुसार उन ट्वीटस  का मतलब निकाल रहे हैं। तो जनता में भी यह चर्चाएं सरे आम हो गयी हैं कि आखिरकार पुराने जनरल ने नए जमाने के हथियार से फायर कर पार्टी को बचाव की मुद्रा में ला खड़ा कर दिया है। 

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने पूरे मामले की तब हवा निकाल दी जब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह कह दिया कि यह ट्वीट उन्होंने नहीं किया है। किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।वहीं, मामले के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनते देख  बीसी खंडूड़ी की बेटी और यमकेश्वर से भाजपा विधायक ऋतु खंडू़ड़ी ने देहरादून में थाना नेहरू कॉलोनी के मार्फ़त एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा। जिसपर रविवार सुबह पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायती पत्र में ऋतु खंडूड़ी का आरोप है कि उनके पिता की छवि को ट्वीट करके बदनाम करने की कोशिश की गई है।

इससे पहले सार्वजनिक हुए तीन  ट्वीट्स में अटलजी को आदर्श बताने के अलावा पार्टी में मान-सम्मान जैसे विषयों का जिक्र किया गया है। पहले ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने सेना में देश की सेवा की, राजनीति में उत्तराखंड के लिए जो मेरा सपना था, वह पूरा नहीं हो पाया।’ दूसरे ट्वीट का मजमून कुछ ऐसा है-‘आज की राजनीति सिर्फ हिंदी फिल्म बनकर रह गई है और कुछ नहीं। अटल जी मेरे आदर्श थे और हैं।’ हमेशा उनके प्रति मेरा मान सम्मान रहेगा।

तीसरे ट्वीट में लिखा-‘पार्टी मुझे मान-सम्मान दे या नहीं, मुझे कोई दुख नहीं, जनता के दिलों में मेरे प्रति आज भी प्यार है। वहीं मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’, से ऐसा लगता है, जैसे उनके दिल को गहरा आघात लगा है। बस, यहीं से अर्थ निकालू राजनीति की शुरूआत हो गई। कुछ लोग इसे अमित शाह के दौर से जोड़कर देखने लगे कि कहीं दौरे के दौरान कुछ अप्रिय तो नहीं घट गया। लेकिन पहले दिन का कार्यक्रम में खंडूड़ी ही क्या, किसी भी पूर्व सीएम को मंच पर जगह नहीं दी गई।

वहीँ अब पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के ट्वीट और अचानक उनकी तबियत के नासाज होने को लेकर भी राजधानी देहरादून के राजनितिक गलियारों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है क्योकि पूर्व मुख्यमंत्री को तबियत ख़राब होने की बात के बाद  दिल्ली लौटना पड़ा था। हालाँकि खंडूड़ी ने इस मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी भी नहीं की थी। लेकिन उन्होंने  दिल्ली जाने के लिए स्टेट प्लेन के ऑफर को उन्होंने स्वीकार नहीं किया था और सामान्य फ्लाइट से वे दिल्ली गए थे। इसको लेकर उस वक्त कुछ ‘बड़े लोगों’ के बीच जरूर यह बात हुई थी कि आखिर उन्होंने स्टेट प्लेन की सेवा क्यों नहीं ली? क्या उन्हें कुछ खराब लगा।

कार्यकर्ताओं के बीच यह सवाल उठा कि क्या खंडूड़ी की तबीयत वाकई इतनी खराब हो गई थी कि वे शाह का कार्यक्रम छोड़ दें, जिसके लिए वे खास तौर पर दिल्ली से आए थे। आज जब वायरल ट्वीट पर  खंडूड़ी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ और दो टूक कहा कि यह मेरा ट्वीट नहीं है। मैंने सही जगह पर इसकी जानकारी दे दी है। 

हालाँकि इस कथित ट्वीट को लेकर सत्ता के गलियारों में यह भी चर्चा सरे आम है कि ट्वीट करने वाले ने जो सन्देश पहुंचाना था वो पहुंचा दिया और उसके बाद अब ट्वीटर अकाउंट से वे सन्देश मिटा दिए हैं।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »