43 संभावित संक्रमितों और सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जबकि 5165 होम व संस्थागत रखे गए हैं क्वारंटाइन में
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रदेश में सोमवार का दिन सुखद रहा है यहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। लेकिन लोगों का घरों से बाहर निकलने की समस्या बनी हुई है, कतिपय लोग अनावशयक ही घरों से बाहर निकलने पर आमादा हैं जबकि प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए तत्पर है। वहीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चल रही कोरोना जांच प्रयोगशाला भेजे गए सभी 18 सैंपलों की जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव मिली है।
मिले सात सैंपल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के और चार सैंपल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के हैं। जबकि जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से भेजे गए तीन व कोरोनेशन अस्पताल के दो सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। राज्य से अब तक भेजे गए कुल 459 सैंपल में से 407 की जांच रिपोर्ट निगेटिव और सात की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं सबसे सुखद बात तो यह है कि जिन सात मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है उनमें दो संक्रमित लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं दुबई से लौटे सेलाकुई निवासी युवक के परिवार के चारों लोग की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।लेकिन उन्हें घर पर आइसोलेट रहने और किसी से न मिलेंगे की हिदायत दी गयी है।
वहीं सोमवार को 43 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें सिविल अस्पताल रुड़की से 11 और मेला अस्पताल हरिद्वार से दस सैंपल,जिला अस्पताल उत्तरकाशी से सात, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से चार, दून अस्पताल व बेस अस्पताल अल्मोड़ा से दो-दो और सैन्य अस्पताल, आइडीएसपी यूनिट, सीएचसी रामनगर, जिला अस्पताल ऊधमसिंहनगर व जिला अस्पताल बागेश्वर से एक-एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हल्द्वानी के बाद अब एम्स ऋषिकेश में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है। इन अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में 69 लोग अस्पतालों में हैं जबकि 5165 होम व संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गये हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार मसूरी में एक भारतीय समेत चार विदेशियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें दो अमेरिकी, दो ब्रिटिश और एक भारतीय को चिह्नित किया गया है।
वहीं एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह के अनुसार सैन्य संस्थान में सूबेदार के संपर्क में आए 76 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।