POLITICS

मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, लेकिन कब कोई नहीं जानता !

भाजपा आला कमान से अभी तक नहीं हो पायी मुलाकात

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मंत्रिमंडल में वर्तमान में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त के देहावसान के बाद तीन कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं। माना जा रहा है कि मंत्रियों के खाली पड़ी तीन कुर्सियों में से कम से कम एक कुर्सी पर किसी एक कुर्सी के दावेदारों में से किसी एक को कुर्सी मिल सकती है।

चर्चा है कि विधानसभा सत्र से पूर्व यह पहले तय माना जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी पार्टी आला कमान के साथ इस विषय पर चर्चा होनी थी लेकिन संसदीय समिति की बैठक और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष के चयन के चलते उनकी संगठन के नेताओं से मुलाकात नहीं हो पायी है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त के अचानक देहांत के बाद सरकार के सामने संसदीय मामलों के जानकार के रूप में एक मंत्री की कमी खल रही है इसकी पूर्ति के लिए जहां कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और मदन कौशिक में से किसी को संसदीय कार्य व विधायी कार्यों का जिम्मा मिल सकता है. वहीं विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी इस कुर्सी पर नज़र गढाए हुए हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुन्ना सिंह चौहान के संसदीय ज्ञान और विधायी कार्यों सहित राजनीतिक सूझ-बूझ के आगे फिलहाल तो कोई नेता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता।

वहीं रुद्रप्रयाग और चमोली जिले से भी वरिष्ठ विधायक महेन्द्र भट्ट को मंत्रोमंडल में शामिल किये जाने की मांग उठने लगी है। उनके राजनीतिक सफ़र और पार्टी के लिए समर्पण के लिए दोनों जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंत्री बनाये जाने की पार्टी आलाकमान से मांग की है। 

हालांकि 24 जून व 25 जून को विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है और दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत के सभी विभाग अभी मुख्यमंत्री के पास हैं। लेकिन मुख्यमंत्री का सदन में हर वक्त उपलब्ध रहना मुमकिन ही नहीं ऐसे में सदन की कार्यवाही और संसदीय व विधायी कार्यों के लिए उन्हें एक हेल्पिंग हैण्ड की इस समय ख़ास जरुरत महसूस की जा रही है।

अब ऐसे वक़्त पर मुख्यमंत्री किस मंत्री पर इतना भरोसा जताते हैं या किसी अन्य विधायक जो संसदीय व विधायी कार्यों का जानकार हो पर दाँव खेलते हैं यह अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन यह वक़्त की जरुरत भी महसूस की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »