उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी , बंदीरक्षक के 213 पदों पर होगी भर्ती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कारागार विभाग में समूह ग के तहत रिक्त बंदीरक्षक के 213 पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर दी है। इसमें 200 पद पुरुष और 13 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कारागार विभाग में समूह ‘ग’ के तहत रिक्त बंदीरक्षक के 213 पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर दी है। इसमें 200 पद पुरुष और 13 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। इन पदों के लिए एक जुलाई से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। परीक्षा शुल्क भी आनलाइन जमा होगा।
संतोष बडोनी (आयोग सचिव) ने बताया कि आवेदन से पहले आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थी का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य है।उपरोक्त पदों के लिए शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता की स्पर्धा भी होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Important Dates:
आनलाइन आवेदन, एक जुलाई से
-आवेदन की अंतिम तिथि, 14 अगस्त
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि, 16 अगस्त
- शारीरिक दक्षता/लिखित परीक्षा का अनुमानित समय, दिसंबर 2021
कोई परेशानी हो तो यहां संपर्क करें
Contact – 9520991172 व 0135- 2669658
Whatsapp -9520991174
Email- chayanayog@gmail.com