LITERATURE

प्रख्यात लेखक रस्किन बांड 85 वर्ष के हुए

  • रस्किन बांड अब खुद के अविवाहित रहने पर लिखेंगे किताब
  • जन्म दिन पर पाठकों को समर्पित की अपनी नई रचना ‘अराउंड द माउंटेन’

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मसूरी: प्रख्यात लेखक रस्किन बांड अपने जन्म दिन पर कहा कि जब तक शरीर साथ देगा तब तक लिखता रहूंगा। एक पाठक ने उनसे अविवाहित रहने के बारे में प्रश्न पूछा तो रस्किन ने कहा कि ‘मैं इस बारे में पुस्तक लिखने की सोच रहा हूं। जल्द ही इस पर काम करुंगा।’ इस अवसर पर उन्होंने अपनी नई रचना ‘कमिंग अराउंड द माउंटेन’ भी पाठकों को समर्पित की। इस दौरान वे पाठकों से रूबरू हुए और उन्होंने पाठकों के सवालों का जवाब भी दिए।

19 मई 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में जन्मे रस्किन बांड आज 85 वर्ष के हो गए। सदा की भांति इस बार भी उन्होंने मसूरी के अपने आवास पर पाठकों के बीच केक काटा और उनसे लंबी बातचीत की। उन्होंने पाठकों को नसीहत दी कि जीवन में सफलता के लिए जरूरी है हमेशा खुश रहें, संघर्षशील बनें और अपने अभिभावकों का सम्मान करें।

लेखकीय जीवन से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए रस्किन ने बताया कि वह अब तक उन्होंने 150 पुस्तकें लिख चुके हैं। पाठकों से मिले स्नेह को जीवन की पूंजी बताते हुए प्रख्यात लेखक ने कहा कि मैनें 17 साल की उम्र में लिखना शुरू किया था। आज 85 साल की उम्र में हाथ से लिख रहा हूं और जब तक शरीर साथ देगा लिखता रहूंगा।

रस्किन का जन्मदिन मनाने लखनऊ से आए उमेश गायकवाड़ ने बताया कि जब वह मसूरी के प्रसिद्ध वाइनवर्ग स्कूल के छात्र थे, तभी से वह रस्किन के मिलते रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रयास रहता है कि रस्किन को जन्म दिवस की बधाई देने मसूरी पहुंचें।

दोपहर बाद मसूरी के कैंब्रिज बुक डिपो में भी रस्किन ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस पर रस्किन बांड ने अपनी पुस्तक कोकीज सांग बच्चों को समर्पित की थी।

इस अवसर पर रस्किन ने कहा कि उन्हें मसूरी से खास लगाव है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 में वह पहली बार मसूरी आए और यहीं के होकर रह गए। बोले, इन 55 वर्षो में मैंने मसूरी को बदलते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि इस शांत शहर में अब प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इस बावजूद स्थिति भयावह नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »