NATIONAL
केरल में पटाखे भरे फल खिलाने से हथिनी को मौत पर मेनका गांधी ने कहा, यह हत्या है
केरल के मल्लापुरम जिला में पानी की तलाश में शहर में निकली एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए
वन्य जीव के प्रति बर्बरतापूर्ण घटना से देशभर में वन्य जीव प्रेमियों में गुस्सा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। केरल के मल्लापुरम जिला में पानी की तलाश में शहर में निकली एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए। इससे हथिनी के मुंह में धमाका हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे देश में वन्यजीव प्रेमियों में गुस्सा है। भाजपा सांसद और एनीमल राइट्स एक्टीविस्ट मेनका गांधी ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हत्या है।
It's murder,Malappuram is famous for such incidents, it's India's most violent district.For instance, they throw poison on roads so that 300-400 birds & dogs die at one time: Maneka Gandhi,BJP MP&animal rights activist on elephant's death after being fed cracker-stuffed pineapple pic.twitter.com/OtLHsuiuAq
— ANI (@ANI) June 3, 2020
उन्होंने कहा कि मल्लापुरम इस तरह की घटनाओं के लिए कुख्यात है। यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। उदाहरण के लिए यहां पर लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं, जिससे 300-400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं।
मल्लापुरम जिले में कुछ दिन पहले एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में शहर की ओर आ गई थी। हथिनी को जिसने जो खिलाया, उसने खा लिया। कुछ लोगों ने फलों में पटाखे छिपाकर उसे खिला दिए, जिससे उसके मुंह में धमाका हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई थी।
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/wHCZ3HwH1T via @ChangeOrg_India
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 3, 2020
इस घटना को लेकर वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर पूरी घटना को साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘उसने सभी पर विश्वास किया। जब उसने अनानास खाया तो उसे नहीं पता था कि इसमें पटाखे हैं। उसका मुंह और जीभ बहुत ही बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। भयंकर दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।’
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/yokoyuRNlg via @ChangeOrg_India
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 3, 2020