भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से दी जाने वाली सुविधा के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में 4 फरवरी से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।इस प्रक्रिया में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति घर से वोट करेंगे।घर से वोट सुविधा के ज़रिए 16926 मतदाता वोट डालेंगे।
उत्तराखण्ड में मतदान की तिथि 14 फरवरी भले ही हो परन्तु प्रदेश 4 फरवरी शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 80 साल के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग जनो को घर से ही वोट देने की सुविधा दी गयी है।इस सुविधा के तहत निर्वाचन आयोग की टीम दिव्यांगों व 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर वोट करायेगी।इस सुविधा के अंतर्गत आने वाले कोई मतदाता घर पर निर्वाचन आयोग की टीम को नही मिलते है तो एक बार पुनः टीम घर पर जाकर वोट डलवाने का प्रयास करेगी।दौबारा भी घर पर ऐसे मतदाता नही मिलते है तो उन्हें घर पर वोट डालने की सुविधा नही मिलेगी।