UTTARAKHAND

Election2022:-दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे मनीष सिसोदिया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सियासी माहौल गरमाने आज से दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। वे 16 व 17 नवंबर को दून और उत्तरकाशी का दौरा करेंगे। उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। मंगलवार को दून पहुंचकर वे देवभूमि बिजनेस डायलॉग में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं, उत्तरकाशी में रैली निकालकर रोड शो करेंगे।
प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि 16 नवंबर को मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे। जिसके बाद सुभाष रोड स्थित एक होटल में देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। जिसके बाद उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।
17 नवंबर को उत्तरकाशी में सुबह 10 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जाएंगे। शौर्य स्थल उत्तरकाशी में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद ज्ञानसु टनल से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी पूरी तैयारी कर चुके हैं। उत्तरकाशी जनसभा के बाद सड़क मार्ग से नरेंद्रनगर होते हुए जौलीग्रांट पहुंच कर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »