हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में लागू हुई आचार संहिता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम पायदान के जिला एवं क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम के जारी होते ही हरिद्वार से इतर सूबे के शेष सभी 12 जिलों में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों को पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके चलते आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है जो मतगणना समाप्ति और अंतिम परिणामों तक जारी रहेगी।
जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का चुनाव कार्यक्रम
02 – नवंबर को नामांकन 02 – नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच 04 – नवंबर नामांकन वापसी 07 – नवंबर मतदान और मतगणना
क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों को पदों का चुनाव कार्यक्रम
02 – नवंबर को नामांकन 02 – नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच 04 – नवंबर नामांकन वापसी 06 – नवंबर मतदान और मतगणना