PITHORAGARH
पिथौरागढ़ के पास हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

गिरफ्तारी के बाद नेपाली युवक ने कबूला अपना जुर्म
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मड़धूरा गांव में बीती 26 अक्तूबर की रात हुए ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। इस मामले में नेपाल के बैतड़ी जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी धन बहादुर बोरा ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी तीनों मृतकों का परिचित था। पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद हरीश बोरा और बीरा बोरा के साथ उसका विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने हरीश बोरा, बीरा बोरा और काशी बोरा तीनों की दरांती और सिल बट्टा से हत्या की थी। इसके बाद उसने दरांती से ही तीनों के गुप्तांग भी काट दिए थे।
आरोपी ने बताया कि विवाद हरीश बोरा की पत्नी को लेकर हुआ था। हत्या करने के बाद उसने पहले अपने खून से सने कपड़े जलाए और इसके बाद मुनस्यारी भाग गया था। अब गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।