PITHORAGARH

भगत दा ने भैयादूज पर जाना अपनी बीमार बहन और मुंहबोली बहन का हाल

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी धारचूला पहुंचे अपनी बहनों को मिलने 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

धारचूला (पिथोरागढ़) : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक से दूर भैयादूज पर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने धारचूला पहुँचकर अपनी बड़ी बहन पार्वती देवी (91) जिन्हे वे परुली दी के नाम से पुकारते हैं, के घर पहुंचे। परुली दी पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। भगत दा ने उनसे भैया दूज पर्व पर आशीर्वाद लिया और इस दौरान दोनों ही भावुक हो गए।  

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को ओल्ड सिनेमा लाइन स्थित अपनी बड़ी बहन सुश्री पार्वती कोश्यारी (परुली दी) के घर पहुंचे। कोश्यारी बीमार दीदी को देखकर भावुक हो गए। अधिक उम्र होने के कारण परुली दी कम ही सुन पा रही हैं। उन्होंने लेटे -लेटे ही अपने भाई भगत दा को देखकर हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और वे रो पड़ीं। इस दौरान भगत दा ने दीदी की देखभाल कर रहे भतीजे दलीप सिंह चुफाल और भतीजी कलावती चुफाल से दीदी की अच्छी तरह देखभाल करने को कहा। इस दौरान तमाम लोग वहां मौजूद थे। 

वहीं धारचूला में राज्यपाल कोश्यारी अपनी दीदी से मिलने के बाद संघ के पुराने मित्र लक्ष्मण सिंह कठायत और अपनी मुंह बोली बहन देवकी कठायत से मिलने उनके घर गए। बहन देवकी कठायत ने उन्हें टीका लगाया, च्यूड़े (ओखल में कूटे धान) से सिर पूजन किया और उनका मुंह मीठा करवाया। इस दौरान भगत दा ने मुंहबोली बहन को दो हजार रुपये भेंट किए। बहन देवकी से बीमार दीदी की देखभाल करने और पल-पल की खबर देने को कहा। 

Related Articles

Back to top button
Translate »