UDHAM SINGH NAGAR

चेयरमैन ने दी ईओ को खुली धमकी कहा तुझे किच्छा में कटवा दूंगा

  • एक टेंडर को क्या निरस्त कर दिया हंगामा कर डाला 
  • धमकीः सरेआम बाजपुर में होगी तेरी हत्या
  • पार्षदों ने भी चावला के खिलाफ खोला मोर्चा

ऊधमसिंह नगर। किच्छा नगर पालिका को उसी के चेयरमैन ने जंग का अखाड़ा बना दिया और जमकर गाली गलौच कर ईओ संजीव मल्होत्रा के साथ मारपीट तक कर डाली और यहां तक कहां कि तेरे को किच्छा में जिन्दा कटवा दूंगा नहीं तो बाजपुर में होगी तेरी हत्या? ये आरोप कोई और नहीं बल्कि स्वंय संजीव मल्होत्रा चिल्ला चिल्लाकर लगा रहे हैं और उन्होंने अपनी जान माल का खतरा बताते हुए उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी है।

ईओ ने यहां तक कहा है कि अगर उनके परिवार को भी कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष महेन्द्र चावला, पप्पू और उसके भाई सचिन चावला की होगी। ईओ ने कहा कि उनके साथ पप्पू चावला और सचिन चावला ने तथा उसके सर्मथको ने जमकर गाली गलौच की और मारपीट की तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली है और उन्होंने इस पूरे प्रकण के बारे में अपने उच्चाधिकारियों को बताया दिया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है तथा तहरीर लिख कोतवाली में दर्ज कराने की बात कही है।

ईओ ने कहा कि उनके द्वारा एक टेंडर को निरस्त कर दिया गया था, जिस टेंडर पर पार्षदों द्वारा आपत्ति लगाई गई थी और उसी के बाद से ही पप्पू चावला और उसका भाई सचिन आये दिन काई न कोई उनके खिलाफ योजना बनाये हुये थे और आज उन्होंने बाहर के लोगें के साथ मिल इस पूरी घटना को अंजाम दे डाला, ईओ ने कहा कि अगर समय रहते पार्षद न आते तो आज उनकी जान भी चली जाती। ईओ ने अभी तक के सारे कार्यो की हाई लेवल जांच के लिये भी पत्र अफसरों को लिख दिया है, और उसी को देख पप्पू चावला और सचिन उनसे रंजिश रखे हुये है ऐसा ईओ का कहना है।

ईओ ने तहरीर में कहा है कि अध्यक्ष पप्पू चावला उसका भाई सचिन चावला अपने साथ लगभग 50 लोगों को लेकर मेरे कक्ष में घुस आये और गाली गलौच करते हुये मारपीट करने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई, ईओ ने कहा है कि उनको किच्छा में काट डालने या बाजपुर में काट डालने की बात पप्पू चावला द्वारा कही गई है।

इस पूरे घटनाक्रम में उनके कक्ष में पार्षद पुनीत यादव, हरिकृष्ण अरोरो, सुनील यादव सहित अन्य पार्षद मौजूद थे अगर वो लोंग बीच में न आते मेरे को बचाने के लिये तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। ईओ ने तहरीर में कहा है कि पप्पू चावला और उसके भाई सचिन चावला तथा उनके साथ आये आये अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाये।

सोमवार को किच्छा विधानसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल एक कार्यक्रम में आये हुये थे तो वहीं मौके पर ही नगर पालिका के ईओ ने उनके साथ हुई मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की मिली धमकी के बारे में बताया और इंसाफ की गुहार लगाई। तो वहीं दूसरी ओर पप्पू चावला भी अपने सर्मथको के साथ मिल किच्छा कोतवाली में पहुचें और तहरीर दी, जिसमें उन्होंने ईओ पर मनमानी और कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया तथा ईओ द्वारा मारपीट करने की भी बात कहते हुये कई आरोप लगाये है वहीं एक पार्षद ने भी ईओ के खिलाफ तहरीर देते हुये कार्यवाहीं की मांग की है।

देखिये क्या कहा ईओ (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका किच्छा ) और पार्षद पुनीत यादव ने ……… 

[mom_video type=”youtube” id=”S85FY24N4ac” width=”600 ” height=”400 “]
  • विधायक शुक्ला बोले : किसी को भी नही सरकारी अफसर के साथ मारपीट करने का हक

किच्छा विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जो कुछ भी आज नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया है वो बेहद ही गलत है और किसी भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है कि वो सरकारी अफसर के साथ मारपीट और गाली गलौच करे, इस पूरे मामले को लेकर कृषि मंत्री ने एसएसपी और डीएम को फोन किया है और जांच के आदेश दिये है।

  • पूर्व ईओ प्रतिभा कोली ने जमकर किया किच्छा में भ्रष्टाचारःपुनित यादव

किच्छा नगर पालिका के पार्षद पुनित यादव ने नगर पालिका के अध्यक्ष पप्पू चावला के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है और आर पार की लड़ाई का ऐलान करते हुये मोर्चा खोल दिया है। पुनित यादव ने कहा कि किच्छा पालिका द्वारा जमकर भ्रष्टाचार का तांड़व किया गया है और अगर आजतक के पूरे कार्यो की जांच करा दी जाये तो ये प्रदेश की सबसे भ्रष्ट पालिका साबित होगी, उन्हांने यहां तक कहां कि पूर्व ईओ प्रतिभा कोली और जेई द्वारा किये गये कार्यो की जांच अगर करा दी जाये तो जिस तरह से ईओ ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है अपने कार्यकाल में वो भी सामने आ जायेगा।

पुनित यादव ने कहा कि आज जिस तरह से पप्पू चावला और उसके भाई सचिन चावला ने बाहर से बुलाये लोगों के साथ ईमानदार और स्वछ छवि के ईओ संजीव मल्होत्रा से मारपीट, गाली गलौच और गुड़ा गर्दी की है वो बेहद ही शर्म की बात है। पुनित ने कहा कि अगर वो और अन्य पार्शद उस समय ईओ के कक्ष में मौजूद न होते तो आज ये लोंग मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे डालते।

पुनित यादव ने कहा कि उनके वार्ड में ऐसे भी टेंडर पालिका अध्यक्ष द्वारा कर दिये गये जो क्षेत्र पालिका में आता ही नहीं है लेकिन अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिये उन्होंने सारी सीमा को लांग दिया और जब उनके मन मर्जी कार्य न हुओ तो उन्होंने अपने भाई और बाहर के लोगों को बुला पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। पुनित ने चिल्ला चिल्लाकर ये कहा के अगर आजतक के पूरे कार्यो की जांच नहीं हुई तो वो आंदोलन करेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »