Uttarakhand

बोर्ड परीक्षाओं के चलते राज्य में शादियों और धार्मिक स्थलों में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

  • पांच मार्च से शुरू हो रही हैं 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने पांच मार्च से शुरू हो रही 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए समूचे राज्य में सार्वजनिक समारोह, शादियों और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अपर सचिव गृह अजय ​रौतेला द्वारा जारी आदेशों के तहत उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान आंदोलनों, जुलूसों में सार्वजनिक भाषणों, विवाह समारोह में संगीत बजाने और धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकरों के प्रयोग को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि विवाह समारोह में बिना लाउडस्पीकर के संगीत अगर बजाया भी जाये तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उसकी आवाज 45 डेसीबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूरी द्वारा हाल में इस संबंध में किये गये आग्रह का जिक्र करते हुए रौतेला ने कहा कि लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए) के अनुपालन में किया गया है।

खंडूरी ने बीती नौ फरवरी को उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया था कि बोर्ड इम्तहानों के मद्देनजर लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रोक लगायी जाये, ताकि छात्र – छात्रायें बिना किसी व्यवधान के अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें। आदेश का स्वागत करते हुए खंडूरी ने कहा कि इस आदेश के बाद बच्चे परीक्षाओं के लिए पढ़ाई पर ध्यान लगा सकेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »