नई दिल्ली। लोकसभा की आश्वासनों संबंधी समिति के अध्यक्ष, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को अपनी पुस्तक ‘युग पुरुष भारत रत्न अटल जी’ की पहली प्रति भेंट की।
इस पुस्तक में डॉ. निशंक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई है। यह पुस्तक श्री अटल जी की कवि के रूप में साहित्य साधना, एक राजनेता के रूप में दूरदर्शी सोच एवं कुशल नेतृत्व तथा एक आम व्यक्ति के रूप में उनके बहुआयामी जीवन के विभिन्न पक्षों को सामने लाती है।
अटल जी के कर्म, तप, संग्रह, राष्ट्रप्रेम उनकी रचनाओं और उनके अंदर की मानव संवेदनाओं को उकेरा गया है। सार्थक रचनात्मक व्यक्तित्व के रूप में उदारवादी सोच के प्रतीक अटल जी के भीतर राष्ट्रवाद, त्याग, समर्पण और विश्वबंधुत्व को डॉ. निशंक ने सफलतापूर्व उजागर किया है।
गौरतलब है कि डॉ0 निशंक पूर्व में भी अपने उत्कृष्ट साहित्यसृजन के लिए जर्मनी, मॉरीशस, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, श्रीलंका, आदि देशों में सम्मानित हो चुके हैं। डॉ. निशंक अपने साहित्य में मानव मन की संवेदनाओं के श्रेष्ठ चित्रण के लिए हिंदी साहित्य जगत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं। इस दौरान पर डॉ. निशंक ने देवभूमि उत्तराखण्ड आने का भी न्यौता दिया। इस दौरान पर डॉ. निशंक के साथ ही डॉ0 साधना अग्रवाल, डायमंड बुक के प्रकाशक नरेन्द्र वर्मा, विनोद बछेती, अरुषि निशंक आदि मौजूद रहे।