डॉ० अंकित जोशी करेंगे महामंत्री पद पर दावेदारी
डॉ० अंकित जोशी करेंगे महामंत्री पद पर दावेदारीडॉ० अंकित जोशी करेंगे महामंत्री पद पर दावेदारी
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव की तिथि दिनांक 6-7 जुलाई 2023 को घोषित हुई है । शिक्षकों के बीच में आज सबसे चर्चित प्रत्याशी डॉ० अंकित जोशी इस चुनाव में महामंत्री पद पर दावेदारी कर रहे हैं ।
डॉ० अंकित जोशी इससे पहले एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष थे और एससीईआरटी शाखा का अध्यक्ष रहते हुए वे पदोन्नति, धारा-27, अंतरमंडलीय स्थानांतरण, अटल विद्यालयों में दोहरी नीति और यहाँ के शिक्षकों के अवकाश संबंधी मामलों में काफी मुखर रहे । उनकी मुखरता के कारण विभाग द्वारा उनका स्पष्टीकरण भी किया गया । डॉ० अंकित जोशी राजनीति विज्ञान में स्वर्ण पदक के साथ परास्नातक व डी फिल हैं साथ ही राजनीति विज्ञान व शिक्षा शास्त्र में यूजीसी नेट उत्तीर्ण भी हैं ।