CRIMEDEHRADUNUttarakhand

वारंटियों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही, 5 गिरफ्तार

  • वारंटियों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही 
  • विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों से 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार 

देहरादून : न्यायालयों से थानों को प्राप्त एनबीडब्ल्यू वांरटो की शत प्रतिशत तामील व वारंटियों की गिरफ़्तरियों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ट और उनके परिजनों से की भेंट, सौरभ को सम्मानित कर दी शुभकामनायें

निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

1: थाना कालसी: 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार

विवरण वारंटी:

1- रणवीर सिंह पुत्र रतराम निवासी व्यास भूड़ थाना कालसी

2- सीताराम नेगी पुत्र धनराम निवासी व्यास भूड़ थाना कालसी

2: कोतवाली पटेलनगर: 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार

विवरण वारंटी:

1- प्रशांत मण्डल पुत्र रविन्द्र नाथ मण्डल निवासी चंद्रबनी चोइला भुत्तोवाला पटेलनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष

2- इकबाल पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ब्राह्मणवाला माजरा पटेलनगर उम्र 56 वर्ष

3: थाना सहसपुर:1 वारंटी को किया गिरफ्तार

नाम पता वारंटी अभियुक्त:

सुखबीर पुत्र कलम सिंह, निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून

Related Articles

Back to top button
Translate »