विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई मोटर साइकिल हुई बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त मजदूरी का करता है काम, महंगे शौक पूरा करने के लिए दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम
कोतवाली विकासनगर
वादी ऋषभ कुमार निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा लेहमन पुल बाबूगढ विकासनगर से अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-16-एफ-7496 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में ई-एफआईआर कराई गयी, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर 23/11/2025 की रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुल्हाल तिराहे के पास से घटना में शामिल अभियुक्त फरदीन खान पुत्र मौ0 कासिम को चोरी की गयी स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-16-एफ-7496 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो मजदूरी का कार्य करता है तथा मजदूरी से मिलने वाले पैसों से अपने महंगे मोबाइल चलाने तथा अच्छे कपडे पहनने के शौक को पूरा न कर पाने के कारण उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त उक्त मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में था, किन्तु पुलिस की सख्ती के चलते वाहन के कागज नहीं होने के कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा उससे उक्त मोटर साइकिल को नहीं खरीदा गया। अभियुक्त पुनः उक्त मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में निकला था, पर इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वरा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
फरदीन खान पुत्र मौ0 कासिम निवासी मिस्सरवाला जगतपुरा, थाना माजरा, हि0प्र0, उम्र – 19 वर्ष
बरामदगी :-
घटना में चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या – UK-16-F-7496
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
3- का0 राजकुमार
4- का0 नितिन कुमार



