World News
पाकिस्तान में जुआ खेलने में गधा गिरफ्तार
गधे का नाम पुलिस की एफआईआर में भी दर्ज किया गया
गधे को थाने में बांधकर रखा है पाकिस्तान की पुलिस ने
इस घटना पर पाकिस्तान पुलिस की काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है
क्या गधा भी जुआ खेलता है। हमारे इस सवाल से आप चौंक गए न। आपका सवाल होगा कि गधा जुआ कैसे खेल सकता है। वो तो बेजुबान जानवर है। पर पाकिस्तान पुलिस ऐसा नहीं सोचती।
शुरू में तो हम भी चौंक गए थे, जब हमने मीडिया रिपोर्ट में पढ़ा कि पाकिस्तान में एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया है।
पर यह मामला सच बताया जाता है। गधे का नाम वहां पुलिस की एफआईआर में भी दर्ज किया गया है। इस खबर से पाकिस्तान पुलिस की काफी खिल्ली उड़ रही है।
अब आपको पूरा मामला बताते हैं। यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है। वहां रहीम यार खान इलाके में पुलिस ने सात-आठ लोगों के साथ एक गधे को भी जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। मजेदार बात यह है कि वहां एफआईआर में भी गधे का नाम भी दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गधे की गिरफ्तारी को लेकर रहीम यार खान इलाके के एसएचओ का कहना है कि संदिग्धों के साथ ही गधे का नाम भी एफआईआर में दर्ज है और उसे भी थाने के बाहर बांधकर रखा गया है।
अब आपको बताते हैं कि गधा इस मामले में कैसे शामिल है। पाकिस्तान पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए। ये लोग गधों की दौड़ पर पैसा लगा रहे थे।
गधे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहां लोग पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं। मालूम होगा कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं और वो इसे दूसरे देशों में निर्यात भी करता है।