CHAMPAWAT
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाली नागरिकों के कब्जे के प्रयास से बढ़ा तनाव


चम्पावत: टनकपुर से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा में बुधवार शाम विवादित क्षेत्र पिलर संख्या 811 में करीब 150 नेपाली नागरिकों की भीड़ ने एकराय होकर भारत सीमा की जमीन पर कब्जे की कोशिश की। इतना ही नहीं बेखौफ नेपाली नागरिकों ने न सिर्फ विवादित क्षेत्र में 14-15 पक्के पिलर गाड़कर तारबाड़ ही नहीं की बल्कि मौके पर भारतीय भूमि पर पौधरोपण तक भी कर डाला।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.