रुड़की:(जीशान मलिक)/ रुड़की में बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनार की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने सुनार पर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और बदमाशी की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर सुभाष नगर स्थित गढ़वाल सभा के पास नीलकमल वर्मा की टीना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे.इस बीच बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान के बाहर आकर रुके और अंदर घुस आए. बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी लूटने का प्रयास किया. नीलकमल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया. शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. शोर सुनकर आस-पास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ज्वैलर्स ने किया लुटेरों का सामना: शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. सर्राफा व्यापारी के शोर मचाने और आसपास के लोगों को आते देख लूट का प्रयास करने वाले दोनों नकाबपोश बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद दोनों बाइक सवार बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी दोनों बदमाश कहीं नहीं दिखाई दिए.
लुटेरों की तलाश में पुलिस: इसके बाद क्षेत्र के पार्षद एवं अन्य स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायल व्यापारी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार का कहना है कि ज्वैलर्स की दुकान पर मारपीट करने की सूचना मिली थी. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है|