ISBT हल्द्वानी के निर्माण में राजनीति न हो : हृदयेश
हल्द्वानी : पूरे कुमाऊं और उत्तराखंड की प्रमुख आवश्यकता हल्द्वानी में आईएसबीटी निर्माण है। कांग्रेस सरकार ने गौलापार में आइएसबीटी का शिलान्यास किया और इस पर काम शुरू किया गया। लेकिन विकास विरोधी भाजपा ने इस पर अड़ंगा लगाते हुए नया शिगूफा छोड़ा है। आईएसबीटी के निर्माण में किसी तरह की राजनीति नहीं होने दी जाएगी।
यह बात मंगलवार को गौलापार आइएसबीटी स्थल पर उपवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी जनता की प्रमुख आवश्यकता है। आईएसबीटी पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी। भाजपा के विकास विरोधी मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विकास की लड़ाई लड़ेगी। भाजपा जनता की आवाज नहीं दबा पाएगी। गौलापार में ही आइएसबीटी बनाना होगा।
डॉ. हृदयेश ने कहा कि आज जनता भाजपा के विकास के नारों का सच समझ चुकी हैं। मौका मिलने पर जनता उन्हें इसका जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गौलापार में आइएसबीटी को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है। लोगों को मिठाईयां बाट रहे हैं जबकि दूसरे स्थान पर इसके निर्माण को लेकर अबतक कोई घोषणा तक नही हुई हैं। उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी है कि आईएसबीटी गौलापार में ही बनेगा। तीनपानी में प्रस्तावित मंडी का ही निर्माण होगा। निकाय चुनावों में जनता भाजपा को जवाब देने को तैयार है।