CRIME

मैदान में हत्या के बाद बोरे में बंदकर किसी ने फेंकी लाश

  • ह्त्या कर बुरी तरह कुचला मृतक का चेहरा

श्रीनगर : श्रीनगर गढ़वाल में जीआईटीआई मैदान जाने वाले संपर्क मार्ग पर बोरे में बंद एक लाश को स्थानीय लोगों ने जब देखा तो स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। शव मिलने की खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। एसएसपी पौड़ी जगत राम जोशी ने श्रीनगर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।  हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रीनगर शहर के बीचोंबीच पड़ने वाले जीआईएंडटीआई मैदान के पास सोमवार रात्रि एक बोरे में बंद कर शव फेंका गया। शव किसी युवक है, जिसका मुंह बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। मृतक की उम्र 25-30 साल की बताई जा रही है।

श्रीनगर पहुंचे एसएसपी पौड़ी जगत राम जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। शव का चेहरा पूरी तरह से कुचला गया है। इससे शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस जल्द जांच पड़ताल कर खुलासा करेगी। वहीं पुलिस ने नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं, किंतु जहां शव फेंका गया हैं इस ओर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इधर, कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »