UTTARAKHAND

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डीएम ने गांववालों को ”गढ़वाली” में लिखी चिट्ठी

जिलाधिकारी ने संवाद को आसान बनाने के लिए गढ़वाली में लिखी चिट्ठी

ग्रामीणों से कहा,बाहर से आने वाले गांव के लोगों को 14 दिन अलग और दूर रखा जाए

पंचायतघर, स्कूल भवन में की जाए बाहर से आने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान जानते हैं कि जनता तक अपनी बात कैसे पहुंचाई जा सकती है। लोगों को कुछ समझाना है, बताना है, तो सबसे पहले उनकी भाषा- बोली में ही संवाद करना जरूरी है। भाषा, बोली संवाद को आसान बनाने के साथ आत्मीयता भी बढ़ाते हैं। अपनी बोली में तो अपनापन झलकता ही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद गढ़वाली में संवाद करती जिलाधिकारी पौड़ी के बाद डॉ. आशीष चौहान की चिट्ठी चर्चा में है।
डॉ. चौहान ने गढ़वाली में ग्राम प्रधानों को कुछ इस अंदाज में चिट्ठी लिखी है, जैसे सभी गांवों के निवासी उनके सामने खड़े हैं और वो उनसे बात कर रहे हैं। इस चिट्ठी ने जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 से जंग में सहयोग के लिए समन्वय बनाने का काम किया है। 
अब जानते हैं कि चिट्ठी में जिलाधिकारी ने क्या कहा है। चिट्ठी में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई परिस्थितियों की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में कुछ लोग अपने गांव वापस आना चाहते हैं। भले ही इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई हो, लेकिन फिर भी इनसे संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये लोग अपने गांव आए तो हर हाल में इनको 14 दिन के लिए अपने घर, परिवार और गांव के लोगों से दूर रहना होगा। यह सावधानी आपके गांव के निवासियों और इन लोगों के परिवारों के लिए बहुत जरूरी है। अगर दूर कहीं से आने वाले व्यक्ति को सबसे अलग,दूर नहीं रखा जाता तो औरों को भी बीमारी लगने की गुंजाइश है।  
उन्होंने गांववालों से कहा कि बाहर से आने वाले गांव के लोगों को 14 दिन तक सबसे अलग रहने के लिए स्कूल, पंचायतघर में व्यवस्था करें। इनके खाने, पीने की व्यवस्था परिवार कुटुंब के लोग करें। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं युवक मंगल दल इन लोगों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने अपनी इस चिट्ठी में हेल्पलाइन नंबर दिए हैं। कोविड मजिस्ट्रेट और पटवारी को बाहर से आने वालों की जानकारी जरूर देने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई 14 दिन तक पंचायघर या स्कूल में सबसे अलग दूरी बनाकर नहीं रहता तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन तथा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने चिट्ठी के अंत में कहा है कि यह चिट्ठी इसलिए दी है कि कोई लापरवाही नहीं बरतेगा, ऐसी सभी से उम्मीद की जाती है।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »