UTTARAKHAND

सड़कों पर अतिक्रमण या फिर अनाधिकृत तरीके से होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ डीएम सोनिका ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए

राजधानी के साथ ही देहात क्षेत्रों की सड़कों पर अतिक्रमण या फिर अनाधिकृत तरीके से होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ डीएम सोनिका ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनाधिकृत तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स को चिह्नित करने को लेकर आरटीओ, पुलिस प्रशासन व पीडब्ल्यूडी अफसरों की टीम का भी गठन किया गया है।

उन्होंने सड़कों को फौरन गड्ढामुक्त करने के भी निर्देश दिएजिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने निर्देश दिए कि पूरे जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल सुधारात्मक कार्य करना सुनिश्चित कराया जाय। कहा कि जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं हो रहीं, ऐसे स्थानों को चिह्नित कर जरूरी कदम उठाए जाएं। परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि वाहन चालक ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग किसी सूरत में ना करने पाएं। डीएम ने पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए।उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एवं एसपी को क्षेत्रवार संयुक्त टीम बनाते हुए अतिक्रमण, अवैध होडिंग्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »