-विभिन्न क्षेत्रों की 12 प्रतिभाओं को मिला रुद्ररत्न सम्मान
-पद्म विभूषण से चंडी प्रसाद भट्ट रहे समारोह के मुख्य अतिथि
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग । अभिनव और अभूतपूर्व कार्यों के लिए चर्चित जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जनपदवासियों की ओर से जन अधिकार मंच द्वारा यहां आयोेजित एक समारोह में विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 12 अन्य समूहों और प्रतिभाओं को रुद्ररत्न सम्मान से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण चण्डी प्रसाद भट्ट और विशिष्ट अतिथि वृक्ष मित्र पुरस्कार प्राप्त जगत सिंह चौधरी ‘जंगली’ ने जनपदवासियों की ओर से जिलाधिकारी को यह सम्मान प्रदान किया।
नया बस अड्डा स्थित मधुर मिलन वैडिंग पॉइंट में जन अधिकार मंच, रुद्रप्रयाग द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, नगर पंचायतों, कर्मचारी संगठनों, स्वयं सेवी समूह, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। समारोह में जनपद में शिक्षा को सुधारने में सार्थक प्रयास, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जन-जन को जोड़ने, यात्रा व्यवस्था को नया स्वरूप देने, नई प्रौद्योगिकी के साथ रोजगार और उत्पादक गतिविधियों में नए प्रयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का जनपद वासियों की ओर से विशिष्ट सम्मान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पद्मभूषण एवं गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित चण्डी प्रसाद भट्ट ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज हिमालय संकट में है। हिमालय से निकलने वाली सदानीरा नदियों में मिट्टी की मात्रा अधिक हो गई है और इस कारण पहाड़ की उपजाऊ मिट्टी मैदानी क्षेत्रों में बहकर जा रही है और वहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमालय के वृक्षविहीन ढलानों में सघन वृक्षारोपण करके हरित पट्टियां विकसित की जायें। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण होगा, वहीं पहाड़ों से भू-कटाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में जो अभिनव प्रयोग किये, उससे आम जनता व विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगत सिंह चैधरी ‘जंगली’ ने कहा कि पहाड़ की समस्याओं से जुड़कर उनके निदान के लिये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अभिनव प्रयोग किये हैं। इस अभियान में उनकी धर्मपत्नी उषा घिल्डियाल का भी सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कर इनकी सतत देखभाल करने की जरूरत है, तभी हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि उषा घिल्डियाल ने समारोह में उपस्थित महिलाओं से ग्रामोत्थान कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि पहाड़ों में भी विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रतिभाएं कार्य कर रही हैं। उन्हें उचित मंच देने और प्रोत्साहन देने की जरूरत है। ताकि वे जनपद और राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जन अधिकार मंच जनता की मूलभूत समस्याओं को उजागर कर उनके निदान के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इस कार्य में प्रशासनिक स्तर पर पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, मगर ऊंचा लक्ष्य और सही मार्ग दर्शन के कारण वे इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भी ऊंचा लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी के रूप में पहली बार उनका जो सम्मान हुआ है, उससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब जनता किसी डीएम का विशिष्ट सम्मान समारोह कर रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह, शाल भेंटकर सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
समारोह में पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेेेत्र में कैलाश खंडूड़ी, जल संचय एवं जल-स्रोत संरक्षण के लिए राजराजेश्वरी महिला कृषक समिति लुठियाग (चिरबिटिया), उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल के लिए कु. शालिनी, कृषि विविधीकरण के लिए कु. बबीता रावत, कृषि आर्थिकी उन्नयन के लिए कपिल शर्मा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्रीमती देवकी देवी, उत्कृष्ट आशा कार्यकत्री के लिए श्रीमती दिक्कू देवी, बहुमुखी ग्रामीण विकास के लिए महिला मंगल दल कंडारा, पर्यटन संवर्द्धन के लिये यशपाल नेगी, कूड़ा एकत्रीकरण के लिये आनंद कुमार, लोक संस्कृति के क्षेत्र में राजेन्द्र गोस्वामी और पारंपरिक वैद्यकी के क्षेत्र में भजन सिंह को रुद्ररत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। विभिन्नि सामाजिक आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कांता नौटियाल और महामंत्री नरेन्द्र बिष्ट को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के उद्देश्य और अब तक किये कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी रमेश पहाड़ी ने की। समारोह का संचालन मंच के महामंत्री अशोक चैधरी ने किया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर काॅलेज और विद्या मंदिर बेलणी की छात्राओं ने वंदना और स्वागत गान, जबकि महिला मंगल दल कंडारा द्वारा मांगल गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी के जीवन पर आधारित एक डाॅक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक कृष्णानंद डिमरी, मंच के सदस्य केपी ढोंडियाल, मगनानंद भट्ट, बुद्धिबल्लभ ममगाई, देवेंद्र चमोली, राय सिंह बिष्ट, तरूण पंवार, अजय पुंडीर, कालीचरण रावत, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, अजय भंडारी, अजय आनंद नेगी, लक्ष्मण बिष्ट, डाॅ कल्पेश्वर नौटियाल, मोहन सिंह बागड़ी, मनोज जग्गी, सच्चिदानंद देवली, सुबोध नौटियाल, केशव नौटियाल, रमेश नौटियाल, देवेन्द्र चमोली, अनसूया प्रसाद मलासी, हरीश गुसाईं, सचेन्द्र रावत, व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, ओम प्रकाश सेमवाल, जगदम्बा चमोला, चंदन सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भट्ट, महावीर सिंह जगवाण, मोहन सिंह सिंधवाल, केशव डोभाल, किशन रावत, जितार सिंह जगवाण, पूर्णानंद सेमवाल, वीर सिंह पंवार, रजपाल पंवार, अजय नौटियाल, संदीप सिंह कप्रवाण, विक्रम कप्रवाण, भानु प्रकाश भट्ट, उत्तम सिंह चैधरी, लक्ष्मण सिंह नेगी, जसपाल भारती, संदीप थपलियाल, सेवानिवृत्त लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, शोभा डोभाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our
Terms of Use and acknowledge the data practices in our
Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.