CRIME
तीन तलाक पर शौहर के खिलाफ सूबे में हुए दो मुकदमें दर्ज
एक 15 सालों से तो दूसरी पांच सालों से शह रही थी उत्पीड़न
कानून बनने से जगी उम्मीद तो न्याय पाने के लिए आई आगे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । केंद्र सरकार के तीन तलाक कानून को मंजूरी के बाद उत्तराखंड में तीन तलाक़ का बिल संसद में पास होते ही दो मामले दर्ज हुए हैं पहला मुकदमा सहसपुर थाने में दर्ज हुआ है। जबकि दूसरा हरिद्वार जिले के लक्सर थाने में दर्ज हुआ है।
एसएसपी निवेदिता बोली
निवेदिता कुकरेती (एसएसपी, देहरादून) का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है। तहरीर मिलने के बाद महिला की तरफ से शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को पुलिस पूरी सुरक्षा और न्याय दिलाएगी।