DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

जनपद में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेजेंगी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून

  • जनपद में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेजेंगी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून
  • पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान के लिए करेंगी प्रेरित

देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान हेतु दैनिक गतिविधि कैलेंडर तैयार कर क्रियान्वयन हेतु कैलेंडर में इंगित गतिविधि के साथ-साथ जनपदों को अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु अन्य कोई भी नवाचार/पहल या गतिविधि आयोजित करने निर्देश दिए गए है।

उत्तराखंड : प्रदेश में लागू हुई नई आबकारी नीति, पढ़िए प्रमुख बिंदु

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका, जनपद में नये मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से स्वीप कार्यक्रम के तहत् की जा रही गतिविधि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बच्चों के द्वारा अपने माता/पिता, अभिभावक को पत्र लिखवाकर मतदान के लिए प्रेरित कराया जाए, साथ ही अन्य अन्य गतिविधि एवं छोटी-2 प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए।

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को कलैण्डरवार गतिविधि आयोजित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने निर्देश दिए गए हैं।

जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में ‘चुनाव देश का पर्व, देश का गर्व’ थीम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा रैली एवं कार्यक्रम कर जनमानस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संदेश दिया गया।

इस दौरान भावी मतदाता (नये वोटर्स) एवं अभिभावकों मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया। इसी प्रकार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विकासखण्ड रायपुर के जीजीआईसी विद्यालय मालदेवता में छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा गांव में एक रैली का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि स्वीप की गतिविधि निरंतर जारी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कलैण्डर एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वीप एक्टिविटी की जा रही हैं।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि यदि किसी 18 वर्ष या उससे अधिक के भारतीय नागरिक का नाम नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है तो वह अपना पंजीकरण Voter helpline App अथवा www.voters.eci.gov.in पर ऑनलाईन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डायल करें टोल फ्री नम्बर-1950..

Related Articles

Back to top button
Translate »