UTTARAKHAND

जिलाधिकारी ने किया वन विभाग के मास्टर कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया वन विभाग के मास्टर कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण

 

वन विभाग के कंट्रोल रूम को भी जनपद आपदा कंट्रोल रूम से ही संचालित करने के दिए निर्देश

 

कंट्रोल रूम में अन्य विभागों के जिम्मेदार कार्मिकों की भी की जाएगी तैनाती

 

उत्तराखंड : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कंडोलिया स्थित वन विभाग के मास्टर कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।

 

मंत्री गणेश जोशी ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

 

जिलाधिकारी ने इस दौरान फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम और निर्धारित समय अनुसार फॉरेस्ट फायर की सूचना, क्विक रिस्पांस टाइम, कार्मिकों का डेप्लॉयमेंट तथा उपकरणों की कार्यशीलता को जांचा- परखा।

 

गौशाला में लगी भीषण आग, एक दूधारू गाय की जलकर मौत,  3 घायल

 

उन्होंने फॉरेस्ट फायर अलर्ट की सूचना को तय समय पर साझा व अंकित न करने में बरती गई लापरवाही के चलते कंट्रोल रूम में तैनात संबंधित कार्मिक के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए तथा संबंधित एसडीओ को चेतावनी जारी की।

 

ब्रेकिंग : DM चौहान स्वयं पहुंचे जंगल की आग बुझाने

 

साथ ही जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आग बुझाने के लिए पर्याप्त संख्या में और कार्यशील अवस्था में उपकरण रखें, अग्निशमन कार्मिकों की पर्याप्त संख्या रखें तथा फायर अलर्ट सिस्टम को समय से अंकित करें व जारी करें।

 

चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां आगामी 10 मई तक हर हाल में पूरी हों : CM धामी

 

उन्होंने इस दौरान वन विभाग के कंट्रोल रूम को भी आपदा कंट्रोल रूम से ही संचालित करने के भी निर्देश दिए।

 

साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से ही वन विभाग के कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए जनपद के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी,जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Related Articles

Back to top button
Translate »