COVID -19HEALTH NEWS

एम्स,ऋषिकेश में डायलिसिस और कीमोथैरेपी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा

कीमोथैरेपी और डायलिसिस कराने से पहले मरीजों को कोविड स्क्रीनिंग करानी होगी

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में डायलिसिस और कीमोथैरेपी के लिए मरीजों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के चलते संस्थान में मार्च में स्थगित की गई ओपीडी व अन्य कई सेवाएं अब धीरे धीरे सुचारू की जा रही हैं। 
ऋषिकेश नगर और आसपास के इलाकों में किडनी संबंधी रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक है, जो एम्स में नियमित उपचार के लिए आते हैं। खासकर उन लोगों को डायलिसिस की सुविधा फिर से नियमित तौर पर मिल सकेगी, जो पहले से ही संस्थान में इस सुविधा का लाभ लेते रहे हैं।
संस्थान में रेडियोथैरेपी की सुविधा लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसके बाद से इसे सुचारू कर दिया गया था।
एम्स संकायाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि इन दिनों एक दिन में डायलिसिस के अधिकतम नौ और कीमोथैरेपी के 12 मरीजों का ही उपचार हो पा रहा है। इसके लिए एम्स परिसर में अलग से वार्ड स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि संस्थान में कीमोथैरेपी और डायलिसिस कराने से पहले मरीजों को कोविड स्क्रीनिंग करानी होगी। कोविड सैंपल की नैगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वो इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए उन्हें एम्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा संस्थान की टेलीमेडिसिन ओपीडी के लिए उपलब्ध कराए गए टेलीफोन नंबरों के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »