महामहीम राज्यपाल जी महाराष्ट्र एवं गोआ द्वारा विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किये जाने जताया उनका आभार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : महामहीम राज्यपाल महाराष्ट्र एवं गोआ श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा पत्रकार ध्रुव रौतेला को अपना विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर ध्रुव रौतेला ने एक भावुक सन्देश अपने फेसबुक वाल पर शेयर करते हुए कहा कि महामहीम राज्यपाल जी महाराष्ट्र एवं गोआ द्वारा विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किये जाने पर उनका कोटिश धन्यवाद। उनकी इस नियुक्ति पर उनके शुभ चिंतकों और मित्रों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। देवभूमि मीडिया भी उनकी इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता है।
मैं और मेरा परिवार आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है । आज राजभवन गोआ में जॉइन करने के उपरांत साहब का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस विश्वास के प्रति आभार जताया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी सचिव राज्यपाल मिहिर वर्धन जी से भेंट की । कठिन बीते कुछ वर्षों में मेरा साथ देने वाले पारिवारिक मित्रों का ह्रदय से आभारी हूँ जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाये रखा ।
मेरी माँ के कठिन तप संघर्षो से इस मुकाम तक पहुँच पाया हूँ , वो पिता जिनको पापा कहने का मुझे नियति ने मौका नहीं दिया वो जन्म से एक दिन पहले छोड़ गए लेकिन एक ज्योति पुंज की भांति भीतर से मेरी ऊर्जा का संचार करते रहे ।
अपने गुरुजनों का जिन्होंने सदा साथ दिया । सैकड़ों के संख्या में आज जो फोन और सोशियल मीडिया के माध्यम से जन प्रतिनिधियों , अधिकारियों , पत्रकार साथियों प्रदेश के कोनों कोनों से कार्यकर्ता बंधुओं के फोन आये मैं बहुत भावुक हूँ पिछले 20 वर्षो से निरंतर मेरा प्रयास रहा कि मैं साहब को अपना बेस्ट दूं । उम्मीद करता हूँ आपका प्यार शुभकामनाये मुझे , मेरी पत्नी प्रीति दोनों बेटियों को मिलता रहेगा ।