गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के सम्मान में अभिनन्दन समारोह आयोजित
धनेश्वर (धनारी) जनकल्याण एवं विकास समिति देहरादून ने आयोजित किया समारोह
देहरादून । बीजेपी के गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत का आज उनके विधान सभा क्षेत्र की धनेश्वर (धनारी) जनकल्याण एवं विकास समिति द्वारा देहरादून ने अभिनन्दन किया गया। समारोह में समिति के अध्यक्ष नत्थी सिंह कुंण्डरा, सचिव बलवीर सिंह पयाल ने फूलमाला पहना कर समिति की और से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक माननीय गोपाल सिंह रावत ने कहा की प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं सबसे पहले 28 अप्रैल को गंगोत्री तथा यमनोत्री के कपाट खुलने है उनकी तथा सरकार की पहली प्राथमिकता चार धाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से चलने की है इस सम्बन्ध में 25 अप्रैल को जिले के सभी अधिकारियों को बैठक में निर्देशित करेंगे की इस यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो अन्यथा उन पर आनुशासनात्मक कारवाही की जाएगी। आपने क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य करने पड़े वो करेंगे सबसे पहला कार्य स्वास्थ्या सेवाओं को सुचारु रूप से चलना तथा क्षेत्र में सड़के व आवागमन साधनो को विकसित करना उनका लक्ष्य है।
धनेश्वर (धनारी) जनकल्याण एवं विकास समिति देहरादून के अध्यक्ष नत्थी सिंह कुंण्डरा ने माननीय विधायक गोपाल सिंह रावत को समिति की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने पर धन्यवाद दिया और कहा आज आप जैसे युवा तथा जन नेता की गंगोत्री क्षेत्र के लोगो को बहुत आवश्यकता है इसी लिए आपको जनता ने चुन कर भेजा है सभी लोग आप से आशा करता है की आप अपने क्षेत्र का चहूमुखी विकास करेंगे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नत्थी सिंह कुंण्डरा, सचिव बलवीर सिंह पयाल , सरंक्षक शूरवीर सिंह पयाल , उपाध्यक्ष बचन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष वीरेंदरपाल सिंह माटुडा, सांस्कृतिक, सचिव हर्षमुणी उनियाल, सदस्य कार्यकारिणी सोनमाला रावत, प्रेमलता भट्ट, लाल सिंह राणा, जगमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।