UTTARAKHAND
हंस फाउंडेशन हरिद्वार कुम्भ को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए श्रद्धालुओं वितरित करेगा 10 लाख मास्क

छोटी पहल बड़ा इरादा : हरिद्वार कुंभ 2021 में श्रद्धालुओं के लिए मास्क प्रदान करेगा हंस फाउंडेशन
कोरोना के खिलाफ रक्षा कवच बनेंगे हंस फाउंडेशन के मास्क
पूज्य माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज ने वितरित किए जाने वाले पांच लेयर वाले इस मास्क की क्वॉलिटी पर दिया है खुद बहुत ध्यान
हंस फाउंडेशन जिस तरह से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क वितरित करने के लिए हमारे साथ खड़ा हुआ इससे हमारी बहुत बड़ी चिंता हुई है दूर : मेलाधिकारी दीपक रावत

देहरादून : हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। माघ पूर्णिमा पर 27 फरवरी से कुंभ मेले की शुरुआत होगी। हरिद्वार में कुंभ के दिव्य,भव्य आयोजन के हिसाब से सरकार तैयारियों में जुटी है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। सरकार की सबसे बड़ी चिंता कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम है। जिसको देखते हुए भी तैयारियां की जा रही हैं, मगर लाखों की तादाद में उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए कोरोना के दृष्टिगत व्यवस्थाएं जुटाना कोई आसान काम भी नहीं है। 


