UTTARAKHAND
DGP अनिल के रतूड़ी, हुए सेवानिवृत्त, 1989 बैच के आईपीएस अशोक कुमार अब अगले DGP
पुलिस मुख्यालय में नए डीजीपी अशोक कुमार ने संभाला 11वें डीजीपी का पदभार
पुलिस लाइन देहरादून में हुआ भव्य विदाई परेड का आयोजन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के महानिदेशक अनिल रतूड़ी शानदार पुलिस सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, इस मौके को ख़ास बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। उनकी सेवानिवृति पर पुलिस लाइन में उनके सम्मान में सोमवार को विदाई परेड आयोजन किया गया। पूरे सेवाकाल में साफ सुधरी छवि के साथ ही सरल मिज़ाज़ अनिल रतूड़ी लगभग दो साल तक उत्तराखंड राज्य के 10 वें पुलिस महानिदेशक रहे। वहीं डीजीपी (कानून -व्यवस्था) श्री अशोक कुमार अब प्रदेश के 11 वें पुलिस महानिदेशक हो गए हैं। एक जानकारी के अनुसार वे लगभग दो वर्ष तक इस पर पर रहेंगे।
उनकी विदाई यादगार बनाने के लिए पुलिस लाइन में सोमवार को भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासन -प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं सोमवार सायं डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार को बैटन (कैन) हस्तांतरित करते हुए उत्तराखंड के नए 11 वें डीजीपी का कार्यभार सौंपा। जिसके बाद फूल मालाओं से सुसज्जित गाड़ी से उन्हें पुलिस मुख्यालय से विदाई दी गई।
गौरतलब हो गृह विभाग ने अशोक कुमार की नियुक्ति के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे। 1989 बैच के आईपीएस अशोक कुमार नवंबर 2022 तक करीब दो साल इस पद पर रहेंगे । श्री अशोक कुमार वर्तमान में उत्तराखंड के डीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि चयन से पूर्व नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने 12 नवंबर को हुई डीपीसी के आधार पर 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी एमए गणपति और 1990 बैच के वी विनय कुमार के साथ ही अशोक कुमार का नाम का पैनल राज्य सरकार के पास भेजा था। जिसे मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अंतिम रूप दिया गया।
https://youtu.be/tUPkFPgeu4I