युवती छात्रा का आरोप : जसदीप के परिवार के लोगों ने उससे दस लाख और प्लॉट की मांग की
जसदीप सहदेव पर दुष्कर्म और अमरजीत कौर, किरनदीप कौर, इंद्रजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मेरठ की रहने वाली एक युवती जो देहरादून के क्लेमनटाउन स्थित एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी ने बताया कि वह वर्ष 2016 में वह डालनवाला क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी जहां उसकी मुलाकात जसदीप सहदेव उर्फ गगन निवासी रेसकोर्स से हुई। युवती मार्च 2016 से युवक जसदीप के साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके घर पर ही रह रही थी।
युवती का आरोप है कि जसदीप की बहन किरन और मां अमरजीत कौर ने युवती की शादी जसदीप से कराने का वायदा किया और इस दौरान जसदीप ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही अनैतिक संबंध भी बनाए। इसी साल 3 नवंबर को युवती शादी के लिए अपने अधिवक्ता और परिवार के कुछ लोगों के साथ जब जसदीप के घर पहुंची तो उसने शादी से मना कर दिया।
युवती छात्रा का आरोप है कि जसदीप के परिवार के लोगों ने दस लाख और प्लॉट की मांग की और इसके बाद ही शादी करने की बात कही। इस संबंध में शिकायत करने पर युवक पक्ष को सोमवार को थाने बुलाया गया था। जहां जसदीप ने पुलिस के सामने परिवार की मर्जी से शादी करने और युवती छात्रा के साथ शादी से इनकार कर दिया। इस दौरान छात्रा ने जसदीप उर्फगगन पर बीते चार वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है।
मामले में थाना नेहरू कालोनी एसएसआई राजविक्रम सिंह ने बताया कि क्लेमनटाउन स्थित एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही नौचंदी मेरठ निवासी युवती ने युवक जसदीप सहित उनकी मां और बहन के खिलाफ कार्रवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसआई ने बताया कि मामले में जसदीप सहदेव पर दुष्कर्म और अमरजीत कौर, किरनदीप कौर, इंद्रजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, आगे जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी।