DEHRADUNUttarakhand

DGP अभिनव कुमार ने अजीत डोभाल केसी से कि भेंट, आंतरिक सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा

देहरादून : अभिनव कुमार, डीजीपी उत्तराखंड ने आज नई दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल केसी से शिष्टाचार भेंट की। नवनियुक्त डीजीपी ने एनएसए को राज्य की आंतरिक सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी और उत्तराखंड पुलिस के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

दरअसल भारत का उत्तराखंड राज्य सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य की भौगोलिक सीमा पूर्व में नेपाल से लगती है। उत्तर में उत्तराखंड की सीमा चीन के कब्जे वाले तिब्बत से लगती है। चीन अक्सर हमारे देश की उससे लगती सीमाओं पर भड़काने वाली कार्रवाई करता रहता है। इसलिए चीन से लगती सीमाओं को लेकर भारत सरकार भी संवेदनशील रहती है।

गौरतलब है कि डोभाल मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले है और आईपीएस अधिकारी रह कर देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के भी चीफ रह चुके हैं। वह जब भी उत्तराखंड आए तो उन्होंने यहां आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिए। माना जा रहा है कि इस बार भी उन्होंने डीजीपी अभिनव कुमार को अहम दिशा-निर्देश और सलाह दिए है, जिस पर काम करने की उन्होंने अपेक्षा जताई है।

डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार पद भर ग्रहण करने के बाद डोभाल से उनकी अनौपचारिक भेंट थी जिसमे उनके द्वारा राज्य की पुलिस व्यवस्था पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उत्तराखंड नेपाल और तिब्बत से लगा सीमांत प्रदेश है यूपी हिमाचल हरियाणा बॉर्डर से लगा हुआ शांत प्रदेश तो है लेकिन यहां तेजी से बदल रही डेमोग्राफी, अतिक्रमण जैसे विषय राज्य पुलिस के साथ साथ अन्य विभागों के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अजित डोभाल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। ऐसे में उनके कंधों पर पूरे देश और देश में स्थित महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। इसी कारण राज्यों के पुलिस प्रमुखों को उनको सुरक्षा से संबंधित हर बात साझा करनी होती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »