Video Viral : रेल पटरी पर महिला को धकेलकर चुपचाप आगे बढ़ गया यह शख्स

हॉन्ग कॉन्ग : एक वायरल वीडियो में चीन की एक महिला को रेल पटरी पर ढकेलने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला को पीछे से धक्का देकर उसे पटरी पर गिरा देता है। घटना के बाद वहां ऐसे चुपचाप निकलने लगता है, जैसे वह कुछ जानता ही न हो। प्लैटफॉर्म से नीचे गिरने पर महिला के चोटें आई हैं। नजदीक के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना हॉन्ग कॉन्ग के युएन लॉन्ग स्टेशन की है। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई फुटेज के मुताबिक, प्लैटफॉर्म पर एक महिला कर्मचारी खड़ी होती है। वह आगे की तरफ आ रही होती है। पीछे से अधेड़ उम्र का शख्स आ रहा होता है। महिला तभी सामने वाले प्लैटफॉर्म पर खड़ी एक अन्य महिला सहयोगी से बात करने लगती है। अचानक वह उसे धक्का देता है और आगे ऐसे बढ़ जाता है, मानो कुछ हुआ ही न हो। इधर, ट्रैक पर गिरी महिला दर्द से चीख रही होती है। प्लैटफॉर्म पर मौजूद लोग उसे वहां से निकालते हैं और फौरन अस्पताल पहुंचाते हैं।
अच्छी बात यह रही कि घटना तब हुई, जब कोई ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी। लेकिन इस दौरान उसके चेहरे और जबड़े में चोटें आई हैं। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाद में आरोपी की पहचान की जा सकी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। फेसबुक पर इस वीडियो को एलिस क्वॉन्ग के अकाउंट से शेयर किया गया है।“
[mom_video type=”youtube” id=”/oop0b6tH5b0″ width=”600 ” height=”400 “]