रामनगर-काशीपुर-हरिद्वार तथा रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद के बीच चलती थी ट्रेन
पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल कार्यालय इज्जतनगर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के परिचालन विभाग में 4 रेल गाड़ियां बंद करनेे का निर्णय लिया गया हैै। अब कोरोना लाॅक डाउन के बाद रेल यातायात सामान्य होने पर भी यह 4 रेल गाड़ियां नहीं चलेगी। यह जानकारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर के लोक सूचना अधिकारी एवं वरि0 मण्डल सामग्री प्रबंधक इज्जतनगर द्वारा लिखित रूप से उपलब्ध करायी गयी है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने पूर्वोेत्तर रेलवे के लोक सूचना अधिकारी से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत कोरोना लाॅक डाउन से पूर्व संचालित उन रेल गाडियों के विवरण की सूचना मांगी थी जिन्हें स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधन इज्जतनगर ने अपनेे पत्रांक 10598 दिनांक 03-08-2020 के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक तथा मण्डल परिचालन प्रबंधन द्वारा दी गयी सूचना की प्रति उपलब्ध करायी है।
उपलब्ध सूचना के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने 4 रेलगाड़ियों स्थायी रूप से बंद कर दी है जिसमें से दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद होते हुये हरिद्वार के बीच तथा दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद के बीच चलती थी।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 55321 (मुरादाबाद-रामनगर), 55308 (रामनगर-मुरादाबाद), 15033 (हरिद्वार-रामनगर) तथा 15034 (रामनगर-हरिद्वार) को स्थायी रूप से बंद करनेे का निर्णय लिया गया है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 55321 (मुरादाबाद-रामनगर), 55308 (रामनगर-मुरादाबाद), 15033 (हरिद्वार-रामनगर) तथा 15034 (रामनगर-हरिद्वार) को स्थायी रूप से बंद करनेे का निर्णय लिया गया है।