CAPITAL
नोटबंदी के फैसला एक बड़ा घोटाला, नोट बंदी पर चर्चा करेगी कांग्रेस : माकन
देहरादून : पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने नोटबंदी को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने नौटबंदी के फैसले में घोटाले का आरोप लगाते हुए जेपीसी गठन कर जांच की मांग की है। कहा कि पीएम मोदी से देश से माफी मांगें। उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुआ कहा कि सत्ता पाने के लिए केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है।
देहरादून पहुंचे अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ पत्रकारों से वार्ता की। बताया कि पार्टी दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों को जोड़ने की कवायद कर रही है। नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए माकन ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को नुकसान हो रहा है। नोटबंदी के चलते जनता के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। लोग अपने ही पैसे के लिए बैंकों के सामने धक्के खा रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता ने नोटबंदी को लेकर भाजपा पर गंभीर सवाल उठाए। नोटबंदी से पहले भाजपा नेताओं द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेताओं की डिपॉजिट और जमीनों की खरीद की जांच किए जाने की मांग की है।
माकन ने कहा कि 28 नवंबर को कांग्रेस पार्टी आक्रोश दिवस मनाकर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोलेगी। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने चाय पर चर्चा की थी। अब कांग्रेस नोट पर चर्चा करेगी। इसके लिए पार्टी दिल्ली में नोट पर चर्चा का श्वेत पत्र जारी करेगी। उन्होंने केंद्र से नोटबंदी से हो रहे दुष्प्रभाव को रोकने के लिए शीघ्र उपाय करने की मांग की।