DEHRADUN

पहाड़ी से आये मलबे में दबी दिल्ली के पर्यटकों की कार

मसूरी । दिल्ली के पर्यटकों की कार पहाड़ी से आये मलबे में दब गई, घटना के चंद मिनट पहले ही पर्यटक कार से उतर गए थे, जिससे एक बडा हादसा टल गया। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें यहां कार पार्क के लिए मना किया था, लेकिन वो नहीं माने। 
बारिश से पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम बेहद सुहावना है। इसलिए यहां पर्यटकों की तादाद में इजाफा हो रहा है। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी यहां देखने को मिल रही हैं। हालात ये हैं कि किसी को जहां जगह मिल रही है अपना वाहन पार्क कर रहे हैं। यहां घूमने आए दिल्ली के कुछ पर्यटकों ने वहां तैनात पुलिस के जवान से लड़ झगड़ कर अपनी कार अपर माल रोड क्षेत्र में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के नीचे खड़ी कर दी। पर्यटक कार पार्क करने के बाद उतरकर कुछ ही दूर गए थे कि इतने में ही हाउस परिसर का पुश्ता दरकने लगा, फिर अचानक पूरा पुश्ता नीचे खड़ी कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। 
गनीमत रही कि पर्यटक घटना से ठीक पहले ही कार से उतरकर आगे बढ़ गए थे। साथ ही इस दौरान कोई शख्स सड़क किनारे भी नहीं खड़ा था। वहीं, कुछ ही दूर पर खड़े होकर देख रहे पर्यटकों की सांसे भी थम गई, क्योंकि अगर वो कार से उतरने में जरा सी भी देर करते तो कुछ भी हो सकता था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »