DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Good News :उत्तराखंड! CSD कैंटीन में पूर्व सैनिको को अब ऐसे मिलेगी सुविधाएं

Good News :उत्तराखंड पूर्व सैनिको को अब ऐसे मिलेगी CSD कैंटीन में सुविधाएं

पूर्व सैनिकों को CSD कैंटीन से खरीदारी में अब ज्यादा सहूलियतें मिलेंगी, ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकेंगे। उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के लिए सैन्य कैंटीन से खरीदारी के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। वे अब सीएसडी या अपनी यूनिट कैंटीन के बजाए किसी
भी सैन्य यूनिट कैंटीन में जाकर भी ग्रॉसरी और लिकर आइटम खरीद सकते हैं।

ग्रॉसरी और लिकर दोनों श्रेणी में एक साथ दो महीने का कोटा उठाने का विकल्प दे दिया गया है। सेना मुख्यालय से बीते छह जून को कैंटीन से खरीदारी को लेकर संशोधन आदेश जारी किया गया।

इसके तहत पूर्व सैनिक और सैनिक आश्रितों के लिए अब सीएसडी या अपनी यूनिट कैंटीन जाने की बाध्यता नहीं होगी। कैंटीन कार्ड हर वर्ष रिन्युअल कराने की बाध्यता भी अब समाप्त कर दी गई है। नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया तक सरल की गई है।

Big News : सीएम धामी ने की ये घोषणा।

सेना के जनसंपर्क अधिकारी-देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने सीएसडी नियमों में बदलाव के आदेश की पुष्टि की है। अग्निवीरों के अब स्टील कार्ड बनाए जाएंगे सेना के ट्रेनी अग्निवीर और सैन्य संस्थान जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और आरआईएमसी के छात्रों के स्टील कार्ड बनाए जाएंगे। वे हर महीने कैंटीन से 3,500 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीद सकेंगे।

नवनियुक्ति अग्निवीरों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सामान्य ग्रॉसरी और लिकर कार्ड ट्रेनिंग सेंटर से जारी किया जाएगा। प्रशिक्षु अफसर हर महीने पांच हजार रुपये तक की ग्रॉसरी सीएसडी से खरीद सकेंगे।इलेक्ट्रिक कार खरीदने को अतिरिक्त राहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए भी पूर्व सैनिकों को लिमिट में राहत दी गई।

सैन्य अफसर के लिए बीस लाख रुपये, जूनियर कमीशन अफसरों के लिए दस लाख और इससे नीचे रैंक के लिए आठ लाख रुपये चौपहिया वाहन की लिमिट तय है। श्रेणीवार सैन्यकर्मी यदि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो पांच लाख रुपये की अतिरिक्त लिमिट मिलेगी।

ब्रेकिंग : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में चिकित्साधिकारियों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट

एएफडी – 1 आइटम घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे। कैंटीन कार्डधारकों के लिए एएफडी -1 श्रेणी के सामान खरीदने को https//afd.csdindia.gov.in/ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल पर लॉग-इन करके इस श्रेणी का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा, जो सीधे घर पहुंचाया जाएगा। इस श्रेणी में वाहन, टीवी, फ्रीजर, वॉशिंग मशीन आदि हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »