DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

दुखद खबर :शादी से लौट रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 2 घायल

शादी से लौट रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 2 घायल

देर रात को शादी समारोह से लौट रहा एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए !चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि को कोतवाली चमोली को सूचना मिली की निजमुला रोड पर गाडी गांव से 04 किमी0 आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व अन्य पुलिस बल मय आपदा उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचा तो वाहन संख्या UK 07 TD 1726 (बुलेरो) सड़क से करीब 250 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 03 लोग सवार थे। दुर्घटना में 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

बड़ी ख़बर: मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की वे शादी समारोह से वापस आ रहे थे तभी ये दुर्घटना हुई।

नाम पता घायल-

1. प्रदीप चन्द पुत्र शेरी लाल नि0 ग्राम निजमुला उम्र 23 वर्ष।
2. सचिन पुत्र भवानु लाल नि0 रामानी उम्र 19 वर्ष।

नाम पता मृतक-

शिवेन्द्र कुमार पुत्र शेरी लाल नि0 गंगोल गांव उम्र 48 वर्ष

Related Articles

Back to top button
Translate »