दुःखद: सड़क हादसे में प्रख्यात यूट्यूबर व बाइक रेसर अगस्त्य की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर निवासी (25) वर्षीय अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि प्रख्यात यूट्यूबर एवं बाइक रेसर अगस्त्य चौहान अपनी बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे, और चलते समय यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, वहीं अगस्त्य करीब 300 किमी की रफ्तार से बाइक चला रहे थे।
इस दौरान चौहान की रफ्तार तेज होने से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया, और संभालने के चक्कर में वे सीधे डिवाइडर में जाकर घुस गए। हालांकि इस दौरान उनका हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। और उनका सर सीधे डिवाइडर से टकराकर फट गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसकी सूचना मिलते ही परिजन अलीगढ़ पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, और परिजन शव को लेकर दून आ गए।
CS की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक आयोजित! वन विभाग को दिए निर्देश
अगस्त्य के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अगत्य कई बाइकों का मालिक है। और वह स्टंट वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने कमाई करता था। बुधवार को मौत की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी गमगीन हो गए।
बता दें कि कुछ समय पहले देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 12 बाइक राइडर चिह्नित किए थे, जो स्टंटबाजी में शामिल रहते हैं, जिनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल था।