UTTARAKHAND

दिल्ली से देहरादूनअब सिर्फ तीन घंटे में होगा पूरा सफर

दून से दिल्ली का सफर में लगेंगे ढाई से तीन घंटे 

परियोजना में मोहंड में बने सौ साल पुराने गेस्ट हाउस के साथ ही 2400 से अधिक पेड़ कटेंगे 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : दिल्ली से देहरादून के बीच भले ही अभी छह घंटे का सफर तय करना पड़ता है और ऊपर से यदि जाम लग गया तो यही सफर दस घंटे का भी हुआ करता रहा है, लेकिन अब नेशनल हाई वे  यानि NHAI द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस योजना की मंजूरी मिलने के बाद अब यही सफर महज तीन घंटे का रह जाएगा , जिससे दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वालों की जहां समय की बचत होगी वहीं उन्हें कम सफर भी तय करना होगा। यह सब मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय सड़क मंत्री श्री नितिन गडकरी के सामूहिक प्रयासों से संभव होने जा रहा है। प्रस्तावित नया मार्ग दिल्ली -डासना- सावली- सहारनपुर- गणेशपुर – देहरादून (200 किमी) का होगा। 
NHAI के अधिकारियों के अनुसार डाट काली मंदिर में 400 मीटर लंबी एक और डबल लेन टनल बनाए जाने को अंतिम रूप दे दिया गया है इतना ही नहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सुरंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं एनएचएआई परियोजना की डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया के बाद अब कुछ समय बाद ही परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। 
NHAI के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से डासना, सावली,  सहारनपुर, गणेशपुर होते हुए देहरादून तक फोर लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाना प्रस्तावित है। हालांकि इस परियोजना का काफी हिस्सा बन चुका है, अब महज गणेशपुर से देहरादून के बीच के  19 किमी का भाग बनाया जाना शेष है। इस परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया के साथ ही अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भी काम शुरू हो चुका है।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत इस परियोजना में कई स्थानों पर एलिवेटेड रोड के साथ ही डाट काली में 400 मीटर के करीब एक और टनल बनाई जानी है। यह टनल मौजूदा डबल लेन टनल के पास ही बनेगी। डाटकाली में हाल ही में 340 मीटर लंबी डबल टनल बनी है, लेकिन नई टनल इससे लंबी होगी। इसके अलावा डाट काली में अंग्रेजों के समय की पुरानी सिंगल लेन टनल है। नई टनल बनने के बाद अब यहां तीन-तीन सुरंगें हो जाएंगी।
गौरतलब हो कि वर्तमान में देहरादून से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जाने में अभी 250 किमी लंबे नेशनल हाईवे का सफर करना पड़ता है। जिसमें पांच से छह घंटे लगते हैं और लगातार जाम की भी समस्या भी कई बार बनी रहती है, लेकिन नया एक्सप्रेस वे बीच के कई शहरों को बाईपास करते हुए बनाया जा रहा है। जिससे जाम की लगभग ख़त्म ही हो जाएगी। निर्माणाधीन इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 200 किमी के करीब होगी और ढाई से तीन घंटे में लोग देहरादून से दिल्ली आ जा सकेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »